कुमाऊँ

गरमपानी में जलवायु परिवर्तन आधारित कृषि पर कृषकों को दिया दो दिवसीय प्रशिक्षण

गरमपानी।महिला सभागार गरमपानी में रिप परियोजना के तहत जलवायु परिवर्तन आधारित कृषि विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षकों द्वारा जलवायु परिवर्तन व कृषि पर पड़ने वाले प्रभाव, पशु पालन खाद्य उर्वरक, सिंचाई जैसे तमाम विषयों पर जानकारी दी।विकासखण्ड बेतालघाट के महिला सभागार गरमपानी में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि (REAP) परियोजना के तहत दो दिवसीय जलवायु अनुकूल परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में सरस्वती CLF गरमपानी व दिव्य ज्योति CLF रातीघाट के 20-20 प्रगतिशील कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।आगे पढ़ें

कार्यक्रम में उन्हें जलवायु परिवर्तन आधारित कृषि (Climate Smart Agriculture) विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गयाI दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान जलवायु परिवर्तन एवं इससे कृषि पर पड़ने वाले प्रभाव, जैविक एवं प्राकृतिक खेती, एकीकृत जीवनाशी प्रबंधन, उन्नत किस्म के बीज का चयन, फसल चक्र अपनाना, खाद्य सुरक्षा अनुकूलन , आधुनिक कृषि को बढ़ावा देना ,पशु पालन, खाद उर्वरक सिंचाई आदि के विषय में जानकारी दी गई।इस दौरान कार्यक्रम में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक, सहायक प्रबंधन लाइवलीहुड, सहायक प्रसार कृषि एवं पशुपालन ,आजीविका समन्वयक व सरस्वती CLF-LC की अध्यक्ष मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर गिरे बोल्डर बाल-बाल बची यात्रियों की जान
To Top

You cannot copy content of this page