नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज मे सीआईएससीई की रीजनल स्विमिंग प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता मे उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के विद्यालयों की लगभग 180 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी अपने-अपने क्षेत्रो के मुताबिक 6 टीमों मे विभाजित थे।प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को तैराक छात्राओं ने 50 मी, 100 मी, 200 मी, 400 मी व 4×100 मी रीले दौड़ फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक व बटरफ्लाई शैली मे तैराकी कर अपने जौहर का ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। इसके अलावा छात्राओं ने फ्री स्टाइल तैराकी मे 800 मी की दौड़ तय कर अपनी विलक्षण प्रतिभा का परचम फहराया। इसके अलावा तीनों श्रेणियों मे 200 मी मेडले रेस भी आयोजित की गयी।आगे पढ़ें…..
प्रतियोगिता मे सिटी मोंटेसेरी स्कूल, सेठ एमआर जयपुरिया, ला मार्टीनेर कॉलेज व सेंट अग्नेस् लोरेटो की छात्राओं के साथ आगरा के सेंट पैट्रिक जूनियर कॉलेज व सेंट एंथनी जूनियर कॉलेज, कानपुर के कर्म देवी मेमोरियल वर्ल्ड अकादमी व प्रयागराज से सेंट जॉन अकादमी, बिशप जॉनसन स्कूल व सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ऑल सेंट्स कॉलेज की छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता मे तैराकी का शानदार प्रदर्शन किया। अंत मे सभी तैराकों प्रशस्ति पत्र भी दिये गए। मुकाबले के परिणाम के अनुसार अंडर 14 श्रेणी मे लगभग 20, अंडर 17 व अंडर 19 श्रेणियों मे क्रमश: लगभग 24 व 16 छात्राएं राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयनित की गयीं। ऑल सेंट्स कॉलेज की नंदिनि बिष्ट, यश्विनि साह, संजना पंत, आरुषि कौर स्वाहने, सिमर कौर ग्रेवाल, आरवी शर्मा, नव्या सिंह व दिलरीत कौर का भी राष्ट्रीय टीम के लिए चयन किया गया। मुकबलों मे निर्णायक मंडल उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड स्विमिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने अपना योगदान दिया। मुख्य निर्णायक श्री एस, एस दत्त, स्टार्टर नीरज तिवारी, क्लर्क ऑफ कोर्स सुबोध मिश्रा, टाइम कीपर ललित बोरा, दयाल सिंह, बैजनाथ कन्नोजिआ, देवानंद भारती, जितेंद्र सोनकर, रेहान सिद्दीकी, स्ट्रोक निर्णायक सुमित चौरसिया व पूनम सिरौला, आधिकारिक टेबल पर सुशांत सक्सेना ने मुकबलों की सफलता मे अहम् भूमिका निभाई। इंस्पेक्टर ऑफ टर्नस् की भूमिका यशपाल रावत, पुष्कर साहा, तंमय रावत, भारत कराकोटि, राकेश दत्त व गंगतेश्वर सिंह रहे।