चुनाव

बेतालघाट में मतदातादो को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

बेतालघाट। आगामी लोकसभा चुनाव मे चुनाव आयोग भारत सरकार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल के आदेशानुसार नामित मास्टर ट्रेनरों के द्वारा ईवीएम बीपी पेट्स के बारे में बेतालघाट ब्लॉक के समस्त मतदान केन्द्रों पर दी जा रही है मास्टर ट्रेनर आर. पी. पांडेय एवं धीरेंद्र रावत ने बताया कि अभी तक हम लोगों के द्वारा हरी नगर, ऊंचाकोट, घोड़िया हल्सो, मल्ली सेठी राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट तिवारी गांव नैनी चौक जीआईसी माली सेठी तोरार चूनी, नोघर, कलाखेतआदि मतदान केदो पर मतदाताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है साथ ही यह बताया गया कि जो 18 साल के मतदाता है उन्हें अपना मतदाता पहचान पत्र नहीं बन पाया हो उसे अवश्य बना लें।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी मेले को सुविधाजनक बनाने को लेकर अधिकारी तत्पर

मास्टर ट्रेनर आर. पी. पांडे ने यह भी बताया की अधिक से अधिक संख्या में आप लोग मतदान करने जाएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करे ईवीएम जन जागरूकता अभियान के टीम मैं मास्टर ट्रेनर आर. पी. पांडे, प्रभारी एवं अनुदेशक आई. टी. आई. बेतालघाट, धीरेंद्र रावत , विनोद कुमार, पंकज जोशी, चंद्रशेखर पांडे, प्रेमा , कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे

To Top

You cannot copy content of this page