भीमताल सलड़ी के समीप बुधवार दोपहर को रोडवेज बस गहरी खाई में गिर गयी सूचना के बाद मौके पर पहुची रेस्क्यू टीम द्वारा घायलों को खाई से बाहर निकल कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया जबकि देर शाम तक एक मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गयी थी जबकि गुरुवार को अस्पताल में एक और मौत के बाद अब मृतको की संख्या पांच और 23 गंभीर घायल बताए जा रहे है।जानकारी के अनुसार बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की ओर जा रही थी।तभी भीमताल सलड़ी के समीप बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी।
अपडेट:भीमताल में रोडवेज बस हादसा एक की और गई जान अब तक मासूम सहित पांच की मौत 23 घायल
By
Posted on