अप्रैल में ही शासन द्वारा मिनी पर्यटन स्थल भीमताल में पैराग्लाइडिंग बंद करने के आदेश से पैराग्लाइडिंग संचालक मायूस है वही साहसिक पर्यटन में रुचि रखने वाले पर्यटक भी काफी निराश हैं, भीमताल पहुँचे पर्यटकों ने बताया कि वे लोग पैराग्लाइडिंग के मकसद से ही भीमताल पहुंचे हुए थे पर पैराग्लाइडिंग बंद करने से उनकी सारी योजनाओं पर पानी फिर गया। वही पैराग्लाइडिंग संचालकों ने बताया कि पैराग्लाइडिंग संचालन को बैंक से लिए लोन की किस्त चुकाना भी अब मुश्किल हो चुका है।
भीमताल में पैराग्लाइडिंग बंद होने से पर्यटक भी परेशान
By
Posted on