शिक्षा

स्कॉलर्स होम स्कूल भुजान में राधा -कृष्ण प्रतियोगिता गौरांशी, देवांश व भावेश ने मारी बाजी

स्कॉलर्स होम स्कूल भुजान  में स्कॉलर्स होम शिक्षा समिति द्वारा श्रीकृष्ण – राधा बनो  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग  किया।शनिवार को स्कॉलर्स होम विद्यालय में राधा कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।स्कूल प्रधानाचार्य हेम चंद्र लोहनी द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्‌घाटन किया गया ।प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों में विभाजित किया गया था।नर्सरी, केजी, प्रथम ग्रुप में प्रथम स्थान भावेश पिनारी, द्वितीय स्थान अभि नेगी,  तथा तृतीय स्थान गौरांश मेहरा,ने प्राप्त किया। ग्रुप बी में कक्षा 2 से कक्षा 5 तक में प्रथम स्थान देवांश लोहनी,दितीय स्थान दिव्यांश परिहार ने तथा तृतीय स्थान प्रेरिका जोशी ने प्राप्त किया।ग्रुप सी में प्रथम स्थान गौरांशी लोहनी, द्वितीय स्थान दीपांशु बिष्ट तथा तृतीय स्थान कृष्णा गौणी ने प्राप्त किया।कार्यक्रम के निर्णायक मंण्डल में कविता जोशी, ममता गौणी, तथा चंपा नेगी ने अपना सहयोग दिया ‘ तथा कृपाल बिष्ट,हेमलता लोहनी,,आनन्द खाती,सिमरन,पुष्पा, दीक्षा, तनुजा, नेहा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा विजयी बच्चो को पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ध्येय संस्था की संस्थापक पूजा जोशी ने छात्रों व महिलाओ को निशुल्क वितरित किए कंप्यूटर व सिलाई मशीनें
To Top

You cannot copy content of this page