नैनीताल। नैनीताल जनपद में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है बीते 10 दिन के भीतर नैनीताल जनपद में दो बड़े सड़क हादसों में 14 लोगों की जान जा चुकी है इसके बाद अब पुलिस सड़क हादसों पर रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाने जा रही है। साथ ही अन्य विभागों के साथ मिलकर पुलिस दुर्घटना संभावित क्षेत्र को चिन्हित भी करेगी।आगे पढ़ें
एससपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस विशेष अभियान अभियान चला रही है।जिसके तहत खतरनाख ड्राईविंग करने, तेज गति में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। तो वहीं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर सीज करने की भी कार्रवाई की जा रही है। तो वहीं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए कार्रवाई की जा रही है। एसपी डॉ जगदीश चन्द्र ने बताया कि खतरनाक तरीके से वाहन चला कर स्वयं के साथ लोगों की जान को खतरे में डालने वाले लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। वहीं वाहनों को चीज किया जा रहा है। बताया कि साथ ही सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सुरक्षा कार्य किये जायेंगे।आगे पढ़ें
बता दे कि बीते माह कालाढूंगी मार्ग में एक बस के खाई में गिरने से 7 लोगो की मौत हो चुकी थी,उसके बाद 10 दिन पूर्व ओखलकांडा में एक वाहन के खाई में गिरने से 9 लोगो की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि एक मासूम की 10 दिन बाद बीते रविवार को अस्पताल में मौत हो गयी।वही रविवार को एक बार फिर कालाढूंगी क्षेत्र में एक कार के खाई में गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।