शिक्षा

नैनीताल के तीन बाल कलाकार मध्य प्रदेश में मचाएंगे धूम

नैनीताल। 23 से 25 फरवरी को छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश में युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच के सहयोग से तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे नैनीताल जनपद की तीन प्रतिभाएं अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी।आगे पढ़ें

कार्यक्रम में नैनीताल से सबसे छोटे उम्र के सितार वादक लंदन से गोल्ड मेडल,गंधर्व  भूषण, कुमाऊं सर्वश्रेष्ठ सम्मान व बाल प्रतिभा सम्मान जैसे कई  अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में दसवीं के छात्र हर्षित कुमार। उत्तराखंड सरकार का बेटी सम्मान,किशोर संगीत कला शिरोमणि सम्मान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,संतोष  पुरुषोत्तम अवार्ड हरियाणा व नृत्य मणि सम्मान दिल्ली से सम्मानित प्रतिष्ठित युवा कथक नृत्यांगना वेदांती जोशी।और भरतनाट्यम नृत्य की बाल प्रतिभा सेंट थेरेसा स्कूल हल्द्वानी में कक्षा पांच की छात्रा स्वस्तिका जोशी प्रतिभाग करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  यूपी पुलिस,नैनीताल, हल्द्वानी व मुरादाबाद ने जीते मुकाबले,गुरुवार को होगा नॉक आउट मुकाबला
To Top

You cannot copy content of this page