नैनीताल। कुमाऊं विवि के हरमिटेज भवन सभागार में आयोजित तृतीय निर्मल पांडे स्मृति फिल्म फेस्टिवल में बुधवार देर रात 30 लघु फिल्मों का चित्रांकन किया गया जिसमें निर्णायकों द्वारा बेस्ट शॉर्ट फिल्म किताब को चुना गया वही बेस्ट डायरेक्टर आशीष,बेस्ट सिनेमैटोग्राफर बापू की गाड़ी, बेस्ट राइडर शेखर रथ,बेस्ट म्यूजिक बप्पी टुटुल,बेस्ट एक्टर धनंजय,बेस्ट एक्ट्रेस सपना भोज
बेस्ट शार्ट फिल्म सेकंड रनर अप बेस्ट शॉर्ट फिल्म कुलकी कुलके,बेस्ट डायरेक्टर दर्शन प्रकाश,बेस्ट सिनेमैटोग्राफर राजमोहन सोनकर,बेस्ट राइटर आर्म विम,बेस्ट डायरेक्टर अजय यादव,बेस्ट म्यूजिक दीप जे दास,बेस्ट एक्टर समीर मांझी,बेस्ट एक्ट्रेस मालविका
सभी विजेताओं को सीने अभिनेता रोहिताश गौड़ और स्थानीय विधायक सरिता आर्य द्वारा सम्मानित किया गया।
फिल्म निर्देशक अनिल दुबे ने बताया कि निर्मल पांडे स्मृति न्यास के संस्थापक एवं फिल्म निर्देशक का कहना है कि नई प्रतिभाओं को मंच मिले यह कोशिश की जा रही है उन्होंने कहा कि फिल्मों में कंटेंट की कोई सीमा या बंदिश नहीं है। नई पीढ़ी को किसी तरह आगे लाना है।
इस दौरान विधायक सरिता आर्य, मनोज जोशी, मोहित शाह, डॉ रितेश शाह,जहूर आलम ,अशोक मेहरा ओम प्रकाश ,डीके शर्मा ,सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे।