धर्म-संस्कृति

संधि पूजा में 108 दीपों से उतारी मां की आरती,सांस्कृतिक कार्यक्रम में झोडो ने बाधा समा

नैनीताल। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वाधान में आयोजित 67वे दुर्गा पूजा महोत्सव में नवरात्रि की अष्टमी पर नयना देवी मंदिर परिसर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अष्टमी के मौके पर रविवार को  108 कमल पुष्प,दूर्वा दिये,बेलपत्री से मां दुर्गा का अभिषेक किया गया। इसमें 108 दिये की आरती महिसासुर मर्दिनी को 108 कमल पुष्प, 108दूर्वा 108 बेल पत्री अर्पित की गई मुख्य पुजारी तपन चटर्जी के नेतृत्व में पूजा की गई।आगे पढ़ें…….

डीएसए मैदान में सांस्कृतिक मंच पर भी रविवार को विभन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए,इस दौरान कुमाउं के पारंपरिक नृत्य झोड़े का आयोजन हुआ जिसमें महिलाओ द्वारा झोड़े के जरिये पंडाल पर मौजूद लोगों को भी झुमने पर मजबूर कर दिया।तथा लोक कलाकारों द्वारा कुमाउंनी,गढ़वाली हिमाचली व असम की लोक संस्कृति को जीवंत किया।कार्यक्रम में अध्यक्ष चंदन कुमार दास ,उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल,महासचिव नरदेव शर्मा, राकेश कुमार ,भास्कर बिष्ट,दीप्ति बोरा, शिवराज नेगी ,आशीष वर्मा ,सुरेश चौधरी, विकास वर्मा ,दिनेश भट्ट, शिवराज नेगी, प्रेम कुमार शर्मा, राकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page