नैनीताल।बिड़ला विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय ऑल इंडिया आईपीएससी ताईकोंडो चैम्पियनशिप में गुरुवार को फाइनल मुकाबले खेले गये।प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में अंडर 14, 17 और 19 में बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल की टीमें विजयी रही और ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी बिड़ला विद्या मन्दिर नैनीताल के नाम रहा।अंडर 14 वर्ग की विजेता बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल ने छह गोल्ड,तीन सिल्वर और उपविजेता जीडी बिड़ला रानीखेत दो गोल्ड,चार सिल्वर,तीसरे स्थान पर रही राज कुमार कॉलेज राजकोट ने एक गोल्ड और चार सिल्वर हासिल किए।अंडर 17 वर्ग में विजेता बिड़ला विद्या मंदिर ने सात गोल्ड,चार सिल्वर और दो ब्रोंज तथा दूसरे स्थान पर रही इंदौर ने तीन गोल्ड,एक सिल्वर व तीन ब्रोंज वही तीसरे स्थान पर रही जीडी बिरला रानीखेत ने दो गोल्ड,दो सिल्वर और तीन ब्रोंज हासिल किए।अंडर 19 वर्ग में विजेता बिड़ला विद्या मंदिर ने चार गोल्ड,पांच सिल्वर,एक ब्रोंज तथा दूसरे स्थान पर रही आसाम वैली स्कूल ने तीन गोल्ड,एक ब्रोंज वही तीसरे स्थान पर हैदराबाद पब्लिक स्कूल व राजकुमार पब्लिक स्कूल राजकोट ने संयुक्त रूप से एक गोल्ड हासिल किया।आगे पढ़ें….
प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य सिर्फ खेल में विजय प्राप्त करना नहीं था, बल्कि अनुशासन, सम्मान, और आत्म-संयम जैसे मूल्यों को भी सीखना था। ताइक्वांडो हमें सिखाता है कि हम अपने शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को कैसे संतुलित कर सकते हैं और अपने आप को एक बेहतर व्यक्ति बना सकते हैं।इस दौरान बिड़ला विद्या मंदिर के वित्त प्रबन्धक संजय कुमार गुप्ता, उप प्रधानाचार्य राकेश मुलासी,हेड मास्टर अजय शर्मा, खेल विभाग से पृथ्वीराज सिंह किरोला, लीला सिंह बिष्ट,केदार सिंह गड़िया,अजय नारायण मिश्रा, आईपीएससी ऑब्जर्वर राकेश कुमार शर्मा और कार्यक्रम का संचालन जतिन ग्रोवर ने किया।