कुमाऊँ

मेनू कैंप में तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स ने साहसिक गतिविधियों में किया प्रतिभाग

नैनीताल। मोस्ट एंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट एमईएनयू  कैंप के तीसरे दिन गुरुवार को कैडेट्स ने कई रोमांचक साहसिक गतिविधियों में भाग लिया। इस दौरान नैनीताल पर्वतारोहण क्लब द्वारा एनसीसी कैडेटों के लिए प्रशिक्षण में कृत्रिम दीवार पर चढ़ने, ज़िप-लाइनिंग,पर्वतारोहण और विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये।आगे पढ़ें…

कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्रविजय नेगी ने बताया कि कैडेटों ने अपने दृढ़ संकल्प और शारीरिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए कृत्रिम दीवार पर चढ़ने के चुनौतीपूर्ण कार्य किया, तथा ज़िप-लाइनिंग के रोमांच ने कैडेट्स में उत्साह भर दिया। नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के प्रशिक्षकों ने कैडेटों के अनुभव समृद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन ने कैडेटों को इन साहसिक गतिविधियों को आत्मविश्वास के साथ अपनाने के लिए सशक्त बनाया।आगे पढ़ें….

उन्होने बताया एनसीसी कैडेट्स ने चल रहे शिविर में तीन दिनों के दौरान 115 किमी की सराहनीय दूरी तय की है। यह उपलब्धि कैडेटों की शारीरिक फिटनेस के प्रति प्रतिबद्धता और मंजिल प्राप्त करने की उनकी उत्सुकता को रेखांकित करती है। शिविर में कैडेट्स को विंडसर्फिंग, एंटरप्राइज सेलिंग और कयाकिंग के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण से भी अवगत कराया गया। ये व्यावहारिक प्रशिक्षण समुद्री कौशल, नेविगेशन और नौका संचालन में आवश्यक महत्वपूर्ण पहलू हैं।मेन्यू कैंप कैडेटों को अपने कौशल विकसित करने, सौहार्द, नेतृत्व और अपनेपन की भावना को बढ़ावा देता है। समूह गतिविधियों और कार्यों में संलग्न होकर, कैडेट अपनी टीम वर्क के लिए एक मंच प्रदान करता है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  डीएसए मैदान के साथ खिलवाड़ को लेकर निवर्तमान सभासद जगाती ने डीएम को भेजा पत्र

तीसरे दिन भी 25 बालिका कैडेटों सहित 60 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान भारतीय नौसेना के चीफ  इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव तथा प्रशिक्षक आर पी गुर्जर, मंजीत सिंह, धर्मबीर, रविंद्र गिरी, सुंदर सिंह धामी, गणेश सिंह नयाल, कमलेश जोशी, शेर सिंह चौहान, उमेश पुजारी, रतन सिंह राणा, गोविंद कुमार, विजय सिंह, चंदन सिंह, कनियाल, ,गोपाल चंद्र आर्या, सूरजसिंह, गोपाल बिष्ट, कमलेश बोहरा, तोप बहादुर थापा, दीपक चन्द्र, तथा जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page