धारी। धारी ब्लॉक में बीमा कंपनी द्वारा काश्तकारो को कम क्लेम दिए जाने पर आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेसी नेता गोपाल बिष्ट ने नेतृत्व में काश्तकारो द्वारा पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को ज्ञापन भेजा है।
गोपाल बिष्ट ने बताया कि जनपद नैनीताल के धारी ब्लॉक के किसानों द्वारा फल एवं सब्जियों का बीमा कराया गया था। बीते वर्ष अधिक ओलावृद्धि के कारण व मौसम विपरित होने के कारण फलों एवं सब्जियों को अत्यधिक नुकसान होने के बावजूद भी उन्हें ना के बराबर बीमा राशि दी गई है। जबकि जिले के अन्य विकास खण्डों को प्रीमीयम के बराबर बीमा क्लेम लौटाया गया है। पिछले वर्ष 7 से 8 बार ओलवृष्टि होने व मौसम प्रतिकूल होने के कारण विकास खण्ड धारी में फलों एवं सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है जिसका कई बार काश्तकार द्वारा पत्राचार के माध्यम से जिला प्रशासन तथा जिला उघान अधिकारी नैनीताल एवं बीमा कम्पनी के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया था।
बिष्ट ने कहा कि कोरोना काल होने के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है उन्हें काफी नुकसान हुआ है ऊपर से बीमा कम्पनी द्वारा की गई अनियमितता से कास्तकार काफी परेशान है जबकि विकास खण्ड में किसानों की आर्थिकी केवल फलों एवं सब्जियों के उत्पादन पर ही निर्भर है।
आगे उंन्होने कहा है कि बीमा क्लेम को लेकर बीमा कम्पनी द्वारा की गई अनियमितता, तापमान एव मौसम के आकलन की जाँच करवायेगें तो वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी एवं किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। एसबीआई कम्पनी द्वारा पिछले वर्ष भी खरीफ की फसल का कम क्लेम दिया गया। किसानो के आन्दोलन के बाद 5 प्रतिशत अधिक बीमा क्लेम दोबारा दिया। इस वर्ष भी बीमा कम्पनी द्वारा किसानों के साथ धोखा किया गया है।
बिष्ट ने कहा कि सभी काश्तकारों की मांग है कि बीमा कम्पनी की जांच करायी जाए तथा बीमा कम्पनी को हमारे क्षेत्र से हटाया जाय अन्यथा की स्थिति में हम सभी काश्तकार न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होंगे।