कुमाऊँ

भीमताल ग्राफिक एरा की टीम ने ग्राम चक बहेरी तोक धूनी में ग्रामीणों को दी कृषि संबंधित जानकारी

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के  डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर एम सी लोहनी के नेतृत्व में ग्राम चक बहेरी तोक धूनी में एमओयू समझौते के चलते दौरा किया किया। जिसमे विश्वविद्यालय के कृषि विभाग, प्रबंधन विभाग एवम एलाइड साइंसेज की एक टीम ने गांव की कृषि  एवम पलायन से जुड़ी मूल समस्याओं का जायज़ा लिया एवम गांव के लोगो के बीच जाकर उनको कृषि एवम व्यवसायिक उद्यम संबंधी योजनाओं से अवगत कराया। 
कालेज द्वारा गांव के मूल निवासियों की कृषि संबंधित आय में बढ़ोतरी करने के अवसर तलाशे जा रहे हैं। इसके लिए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल आने वाले समय में सदेव प्रयासरत रहेगी।
इस दौरान ग्राम प्रधान दिनेश आर्य का विश्वविद्यालय को सम्पूर्ण सहयोग मिला। 
इस दौरान कृषि विभागाध्यक्ष डा समर्थ तिवारी, डा फरहा खान,डा दीपा नैनवाल,डा नरेंद्र भंडारी,डा सौरभ गंगोला,डा मेहुल मानू,डा समीक्षा जोशी,रजत बेलवाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  क्लोरीन गैस लीक में पत्रकार अफजल फौजी व गुड्डू ठठोला भी आए चपेट में विधायक पहूंची अस्पताल
To Top

You cannot copy content of this page