नैनीताल।अधीक्षण अभियंता द्वितीय के कर्मचारियों ने अपनी ग्यारह सूत्री माँग पत्र को लेकर सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया।कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में अधीक्षण अभियंता द्वितीय वृत को कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के सामाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।
जिस पर मुख्य अभियंता कुमाऊँ लोनिवि हल्द्वानी की ओर से समस्त अधीक्षण अभियंताओं और अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए थे, कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के अंदर कर कार्रवाई से उन्हें अवगत कराया जाए। जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके कारण कर्मचारियों में रोष है।और कर्मचारी धरना प्रदर्शन और घेराव को बाध्य हैं।जिसकी पूर्ण ज़िम्मेदारी विभाग व अधीक्षण अभियंता द्वितीय वृत्त की होगी।इस दौरान जिलाध्यक्ष हिमांशु पाण्डेय, शाखा अध्यक्ष गिरीश चन्द्र, संयोजक महेश सिंह, ललित त्रिपाठी, ठाकुर सिंह, रमेश चन्द्र , राजू शर्मा, गोविन्द सिंह, खीमानंद, महेश लाल आदि लोग मौजूद थे।
अधीक्षण अभियंता द्वितीय के कर्मचारियों ने अपनी माँगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन
By
Posted on