नैनीताल।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार सुबह पांच बजे हल्की बारिश के बाद बर्फवारी का दौर शुरू हो चुका था।करीब दो घंटे तक जमकर हुई बर्फवारी के बाद हालांकि मौसम साफ हो चुका था वही दोपहर बाद फिर से एक बार मौसम ने करवट बदल ली जिससे तापमान में भी काफी गिरावट आने से दिनभर ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया।सोमवार तड़के नगर के स्नो व्यू ,हिमालय दर्शन,किलबरी,बारापत्थर आदि ऊँचाई वाले क्षेत्रों में साल की पहली व सीजन की दूसरी बर्फवारो हुई।सुबह जैसे ही लोगो की आंखे खुली तो नगर की सभी चोटिया,पेड़ बर्फ से लदे हुए दिखाई दिए।मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि नैनीताल ने सफेद चादर ओढ़ ली हो।जैसे ही लोगो का बर्फवारो का पता चला तो सैलानी व स्थानीय लोग हिमपात का आनंद लेने पहूंच गए।बता दे कि हिमालय दर्शन व स्नो व्यू क्षेत्र में करीब पांच इंच तक बर्फवारो गिरी है जो कि बीते तीन सालों का रिकॉर्ड है।वही इन क्षेत्रों में बर्फवारी भी कई हफ़्तों तक टिकी रहती है।जिससे आने वाले दिनों में भी लोग इसका आनंद ले सकते है।आगे पढ़ें…..
मौसम के जानकारों का कहना है कि रविवार को हुए हिमपात के बाद आगे भी अच्छी मात्रा में बर्फवारी की उम्मीद जग चुकी है। जो कि नैनीताल के भविष्य के लिए शुभ संकेत है।लेकिन रविवार को हुई बर्फवारी से जहाँ पर्यटन बढेगा वही दूसरी ओरनैनीताल के पहचान नैनीझील को रिचार्ज करने वाले प्रकृतिक जल स्रोत भी पुनर्जीवित होंगे।क्योंकि बीते दो वर्षों से हिमपात नही होना प्रकृति के साथ साथ नगर के भविष्य के लिए अच्छे संकेत नही थे।हालांकि अभी नगर में बर्फवारी नही हुई है।और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में और अधिक हिमपात हो सकता है।