नैनीताल। कृष्णापुर के सभासद कैलाश रौतेला के नेतृत्व में मंगलवार को दुर्गापुर क्षेत्र में जेएनयूआरएम आवासीय योजना के तहत शेष धन का उपयोग जनहित में करने की सभासदों द्वारा मांग की गयी। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल के कार्यालय के बाहर धरना दिया।
उन्होंने बताया है कि वर्ष 2008-2009 में जेएनयूआरएम के तहत 9 करोड़ के लगभग की धनराशि नगर पालिका नैनीताल के लिए जारी हुई थी। इसके लिए कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी प्रातीय खंड को बनाया गया था। सभासद कैलाश रौतेला, मनोज साह जगाती, प्रेमा अधिकारी, गजाला सिद्दीकी, भगवत रावत धरने पर बैठे। उनका आरोप है कि 30 लाख के लगभग पालिका के पास व 27 लाख के लगभग पीडब्लूडी प्रांतीय खण्ड नैनीताल के पास कई वर्षों से शेष बची है। इनका जनहित के लिए उपयोग नहीं किया गया है।