
नैनीताल।नंदा देवी महोत्सव के तहत नगर के ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान में आयोजित मेले में नवमी के मौके पर सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते मेला परिसर सुना पड़ा रहा। तो झूले संचालक भी टकटकी लगाए रहे।हालांकि अभी मेला 5 सितंबर तक चलेगा।वही दुकानदारों का कहना है कि इस बार उनको काफी महंगी दामों में खरीदने पर मजबूर होना पड़ा था।जबकि पालिका ने अपने टेंडर में 30 हजार से अधिक दुकान नही बेचे जाने की शर्त रखी थी।लेकिन ठेकेदार ने पालिका के नियमों का ताक में रखकर दुकानें कभी महंगी बेची है।जिससे दुकानदारो पर काफी बोझ पड़ रहा है।उनका कहना है कि अगर आगे भी मौसम ने साथ नही दिया तो उनको भारी नुकसान हो सकता है।बता दे कि महंगी दुकानों के चलते इस बार कई दुकानदारो ने मेले से मुंह मोड़ लिया है।हालांकि पालिकाध्यक्ष सरसवती खेतवाल ने इस मामले को लेकर ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए थे लेकिन उसके वावजूद ठेकेदार ने अपने मर्जी से दुकानें बेची है।बता दे कि पहली बार मेले का स्वरूप बदला है।पूर्व में टिन की दुकानें बनाई जाती थी जबकि इस बार केनोपो का इस्तेमाल किया गया है।जिससे पालिका को भी टेंडर की राशि में काफी कमी करनी पड़ी।जिससे पालिका को भी नुकसान उठाना पड़ा है।हालांकि पहली बार पालिका द्वारा सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है,जिसका पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल खुद निगरानी कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
