भीमताल। यूकेडी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके अधिवक्ता व समाजसेवी राहुल जोशी के भाजपा में शामिल होने के बाद भीमताल विधानसभा में पार्टी को आने वाले लोक सभा चुनाव के दौरान काफी मजबूती मिलेगी।क्योंकि अपने सामाजिक कार्यो के चलते विधानसभा में काफी अच्छी संख्या में लोगो राहुल जोशी से जुड़े हुए है।आगे पढ़ें क्या कहा राहुल जोशी ने……
राहुल जोशी ने कहा कि भाजपा परिवार में वापसी के पीछे मेरा व्यक्तिगत स्वार्थ क़तई नहीं है। अभी सैकड़ों समर्थकों साथ भाजपा में सम्मिलित हुआ हूँ। क्योंकि मैंने विधानसभा चुनाव लड़ा है और हज़ारों लोग मेरे साथ जुड़े हैं। मैं जल्दी ही लोकसभा चुनाव के दौरान अपने विधानसभा के सभी सहयोगियों को परोक्ष अथवा अपरोक्ष रुप से भाजपा में जोड़ना चाहता हूँ।अपनी विधानसभा से अपने हज़ारों समर्थकों का वोट सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट को मिलने वाला है।आगे पढ़ें क्या कहा रहल जोशी ने……
राहुल ने कहा कि पार्टी जॉइन करते ही मैं अपने विधानसभा समर्थकों से लगातार संवाद कर रहा हूँ और मेरा प्रयास होगा के इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत कम से कम 20 से 30 प्रतिशत अधिक रहेगा और विधानसभा भीमताल भाजपा का नंबर१ विधानसभा साबित होगी।जल्द ही मेरा पूरे विधानसभा के प्रत्येक बूथ में जनसंपर्क होगा। सैकड़ों समर्थकों का सदस्यता कार्यक्रम भी होगा। बताते चलें के बतौर यूकेडी उम्मीदवार मैंने निर्दलीय को छोड़, आप बसपा सहित कई पार्टीयों के उम्मीदवारों को पीछे कर दिया था और पार्टी स्तर में तीसरे स्थान पर रहा।अजय भट्ट ने हमारे क्षेत्र में जमरानी प्रॉजेक्ट को धरातल में उतारने की सारी तैयारी कर ली है। जिसका लाभ पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्रों को जल्द ही मिलेगा। पूरा देश मोदीमय हो चुका है। विपक्ष के उम्मीदवार चुनाव लड़ने से मना कर रहे हैं। यूपी और उत्तराखंड की सारी सीट एकतरफ़ा भाजपा के पक्ष में जा रहीं हैं।