कुमाऊँ

पंत पार्क होगा खाली अब लकड़ी टाल में लगेगा फड़ बाजार

नैनीताल।नगर पालिका ने लंबे संगर्ष के बाद आखिरकार वेंडर जॉन का चयन कर लिया है।जिसको लेकर शनिवार को ईओ पूजा के नेतृत्व में कमेटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमे पालिका की ओर से चयनित 121 में से 88 वेंडर को लकड़ी टाल में शिप्ट किये जाने पर लोगो की राय ली गयी जिसमे कुछ लोग जाने को राजी हुए तो कुछ अभी भी पंत पार्क को खाली नही करने पर अड़े रहे ऐसे में पालिका ने सभी 88 फड़ संवालको को तीन दिन के भीतर अपनी राय देने को कहा है।ईओ पूजा चंद्रा ने कहा कि पिछली बैठक में फड़ संचालको द्वारा ही लकड़ी टाल को वेंडर जॉन बनाए जाने पर अपनी सहमति देने के बाद ही पालिका ने इस स्थान को वेंडर जॉन बनाया गया है जिसमे कुल 121 लाइसेंस धारकों की जांच पड़ताल के वाद 88 वैध फड़ संचालको को यहां पर शिप्ट किए जाने की योजना है।आगे पढ़ें क्या कहा पुनीत टंडन ने…..

यह भी पढ़ें 👉  करक चतुर्थी पर विशेष जाने शुभ महूर्त व छलनी से चंद्र दर्शन का कारण:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

मां नयना देवी व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि पालिका द्वारा शहर के बीचों बीच इतनी प्राइम लोकेशन पर वेंडर जॉन बनाया जा रहा है।जिससे पंत पार्क क्षेत्र भी खाली हो जाएगा।और शहर के बीचों बीच होने से फड़ संचालको को भी कोई दिक्कत नही आएगी।इस दौरान मल्लीताल व्यापार मंडल महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल,कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी,कर अधीक्षक सुनील खोलिया,हिमांशु चंद्रा,मोहन चिलवाल,अंकित बिष्ट,जफर अली,सुंदर सहित फड़ संचालक मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page