कुमाऊँ

नए टेंडर प्रक्रिया के जरिए होना चाहिए चुंगी व पार्किंग का ठेका:विधायक सरिता


नैनीताल। नगर पालिका बोर्ड द्वारा लेक ब्रिज चुंगी व डीएसए पार्किंग का ठेका 20 फीसदी बढ़ोतरी के साथ पुराने ठेकेदारों को दिए जाने पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। जिसको लेकर आज विधायक सरिता आर्य ने कहा कि में भी पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष रह चुकी हूं और पालिका बोर्ड को पालिका हित को ध्यान में रखते हुए नए टेंडर प्रक्रिया के जरिए लेक ब्रिज चुंगी व डीएसए पार्किंग का ठेका कराना चाहिए था। सिर्फ एक व्यक्ति को लाभ पहुचाने के लिए ऐसा करना उचित नही है। उंन्होने कहा कि विधायक होने के नाते वे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा से इस संबंध में बात करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी
To Top

You cannot copy content of this page