नैनीताल।l रविवार रात से हो रआही बारिश के चलते जनपद में कई स्थानों पर भूस्खलन हो चुका है।वही सोमवार शाम को हल्द्वानी मार्ग में दोगांव के समीप पहाड़ी से बौल्डर गिरने से यह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है। मार्ग के दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग चुकी हैं। यात्री पैदल ही आ रहे हैं मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है फिर हाल मार्ग पूरी तरीके से ही यातायात के लिए बंद है। गनीमत रही कि जब पहाड़ से बड़े-बड़े बोल्डर सड़क मार्ग पर गिरे तब सड़क मार्ग से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के बाद विभागीय अधिकारी व जेसीबी मशीन मौके पर पहुंच गई है और मार्ग को खोले जाने की कवायद शुरू हो चुकी है हालांकि नलवा व बोल्डर अधिक मात्रा में होने से अभी मार्ग के खुलने के आसार काफी कम है।
आफत की बारिश हल्द्वानी से कुमाऊं की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग हुआ बंद
By
Posted on