नैनीताल।पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने कहा कि कर्ज में डूबी पालिका को अब धीरे धीरे उबारा जा रहा है।कहा कि जब उन्होंने पदभार ग्रहण किया था तब पालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का 3 करोड़ 67 लाख 931 रुपये की देनदारी थी।और जिसको हमने 1 करोड़ 77 लाख 15 हजार 697 रुपये कर दिया है।जबकि अभी भी ठेकेदारों को एक करोड़ 89 लाख रुपये,स्ट्रीट लाईट 3.98 लाख,विज्ञापन 6 लाख,2033आउटसोर्स सीजनल 38 लाख 42 हजार,गाड़ी रिपेयर 60 लाख,कर्मचारियों के एरियर 10 लाख पालिका की देनदारी है।ऐसे में हम पार्किंग व चुंगी से होने वाली आय से पालिका को धीरे धीरे कर्जमुक्त किया जा रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है नगर पालिका को नम्बर वन बनाना है।पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जनता ने उनको जो प्यार व आशीर्वाद दिया है उस पर वे हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




