नैनीताल। बीते कुछ दिनों से लगातार गुनगुनी धूप के बाद नैनीताल में एक बार फिर से मौसम का रुख बदलने लगा है, गुरुवार सुबह से ही रिमझिम बारिश के साथ ठंड का असर भी एक बार फिर से बढ़ने लगा है वही बर्फबारी की उम्मीद भी जताई जा रही है।
बता दें कि इस बार नगर में जमकर हुई बारिश के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि बर्फबारी भी काफी जायदा होगी लेकिन उम्मीदों के अनुसार इस बार सीजन में अब तक केवल दो ही बार ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। जिसके चलते बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचने वाले हजारों की संख्या में पहुंचने वाले पर्यटक भी इस बार काफी कम ही पहुंचे थे, हालांकि एक बार फिर से मौसम का रुख बदलने से बर्फवारी की उम्मीद जगी है, और अगर ऐसा होता है तो एक बार फिर से सैलानी बर्फबारी का आनंद लेने बहुत सकते हैं, और इससे स्थानीय पर्यटन पर आधारित कारोबारियों को भी कारोबार बढेगा।
फोटो आभार प्रोफेसर ललित तिवारी