स्वास्थ्य

बेतालघाट में हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन विधायक सरिता ने किया प्रतिभाग

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन,792 लोगों ने करवाया पंजीकरण

बेतालघाट: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्य व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने कहा कि उत्तराखंड राज्य विषम भौगोलिक परिस्थितियों में बसा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैंप लगने का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यह शिविर ग्राम स्तर पर भी लगाए जाने चाहिए। जिससे अपना इलाज कराने शहर तक न पहुंच पाने वाले व्यक्ति को इसका लाभ मिले।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, खंड विकास, खाद्य विकास, आयुष्मान कार्ड आदि विभागों के शिविर लगाए गए। सभी स्टॉल का नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने निरीक्षण किया।

शिविर में पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच की और उपचार कर उन्हें दवाइयां वितरित की।

इस दौरान मेले में कुल 792 लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया। मेले में लाभार्थियों की संख्या निम्न रही- सामान्य ओपीडी 64, बाल रोग ओपीडी 29, स्त्री रोग ओपीडी 40, दंत चिकित्सा ओपीडी 7, आयुर्वेदिक ओपीडी 170, होम्योपैथिक ओपीडी 39, हड्डी रोग ओपीडी 70, नेत्र रोग ओपीडी 61, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ओपीडी 108 , रक्त जांच 64 , एक्स रे 22, शुगर जांच 67, रक्तचाप जांच 43, नेत्र जांच 32 जिसमें से 10 को मोतियाबिंद चिन्हित किया गया । इसके अतिरिक्त 7 विकलांग प्रमाण पत्र , 53 डिजिटल हेल्थ आई डी, 13 ई संजीवनी टेली कंसल्टेशन, 69 कोविड-19 टीकाकरण, 14 नियमित टीकाकरण, 112 लोगों को परिवार नियोजन सामग्री का वितरण, तथा 5 आयुष्मान कार्ड बनाये गए।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

वहीं पर्यावरण और हमारा स्वास्थ्य विषय पर एक चित्रकला प्रतोयोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। आशा श्रीमती विमला उप्रेती एवं साथियों द्वारा योग का प्रस्तुतिकरण दिया गया। इसी के साथ शिविर में बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को महालक्ष्मी किट भी वितरित की गई।

इसी के साथ नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने CHC बेतालघाट का निरीक्षण किया और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सीएचसी बेतालघाट में बाल रोग विशेषज्ञ, अल्ट्रासाउंड, स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, डॉ जगदीश चंद्र जोशी , डॉ सतीश पंत,डॉ अरविंद कुमार, डॉ योगेश कुमार , डॉ जगदीप सिंह पटपटिया, डॉ साक्षी भुड्डी, डॉ शिप्रा चंद्रा, डॉ निशा शेखर, डॉ हरप्रीत कौर, डॉ दीपक सति, डॉ करमजीत कौर, डॉ जी बी बिष्ट, गिरीश पाण्डेय, रितेन वर्मा, मैदान गिरी, हरदयाल सिंह, सूरज मेहता, रोहित आर्या, नीरज सती, बी एम पाठक आदी मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page