नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में गुरुवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर थीम के तहत हरेला महोत्सव का शुभारम्भ कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने भौतिकी विभाग के सामने बांज के पौधे रोपित कर किया गया।इस मौके पर कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि हरेला महोत्सव हमें प्रकृति से जोड़ता है और हमारे पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति हमारी जिम्मेदारी को याद दिलाता है। हमें अपना भविष्य सुरक्षित रखने के लिए अपने पर्यावरण की देखभाल करनी चाहिए और अपने आस-पास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि हमारी धरती हरी-भरी और स्वच्छ बनी रहे।आगे पढ़ें…
विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों, संकाय सदस्यों और छात्रों ने भी भाग लिया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम को सफल बनाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया।इस दौरान प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो.चित्रा पांडे,प्रो संजय पंत, प्रो. राजीव उपाध्याय, प्रो.गीता तिवारी, प्रो.नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. प्रियंका रूबली,डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ.सीमा चौहान आदि मौजूद रहे।