गुरुग्रंथ साहिब पाठ की लड़ी के साथ सालाना जोड़ मेले का विधिवत आगाज
चम्पावत जनपद के प्रमुख तीर्थ स्थल गुरुद्वारा श्री रीठासाहिब में सालाना मुख्य जोड़ मेले में गुरु ग्रंथ साहिब पाठ की लड़ी के साथ शुभारंभ हो गया. मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने दीवान साहिब में मत्था टेका और मीठे रीठे का प्रसाद ग्रहण किया. दिल्ली, पंजाब, नानकमत्ता सहित यूपी के विभिन्न जिलों से तीर्थ यात्री मेले में शामिल होने पहुंचे.
इस दौरान तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पहाड़ के रास्तों में जगह.जगह कार सेवकों ने लंगर की व्यवस्था की है. सुबह से ही दीवान हाल में गुरुवाणी, शबद कीर्तन का दौर चलता रहा. जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल के जयघोष से पूरा परिसर गुंजायमान रहा. गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर वाहनों की पार्किंग रतिया और लधिया नदी के संगम पर की गई है. गुरुद्वारा प्रबंधकबाबा श्याम सिंह ने अतिथियों को सरोपा भेंट किया. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात है. दीवान हाल में भजनों के लिए स्थानीय संगत के अलावा रागी जत्था और अमृतसर से जत्थेदार शबद कीर्तन और गुरुवाणी का पाठ कर रहे हैं. तीर्थ यात्रियों को गर्मी से मिजात मिल रही है. मैदानी इलाकों पड़ रही भीषण गर्मी से आने वाले तीर्थयात्री यहां राहत महसूस कर रहे हैं. दिल्ली से आए सतनाम सिंह, गुलाब सिंह, बलवंत सिंह, महेंद्र सिंह, शेर सिंह, पान सिंह आदि ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. पहाड़ों में चढ़ते ही यहां के ठंडे पानी और ठंडी हवा से गर्मी से राहत मिल रही है.
दशमेश दल ने नलिया गेट में लगाया लंगर
खेतीखान के समीप नलिया गेट में विगत 15 वर्षों से शहाजहांपुर के बंडा एवं पीलीभीत के पूरनपुर से दशमेश दल द्वारा सेवा की अलख जगाई जा रही है. प्रधान परमवीर सिंह पम्मा के नेतृत्व में आए 80 सेवादारों द्वारा रीठा साहिब मेले में आ रहे तीर्थयात्रियों के लिए लंगर, जलजीरा, चाय आदि के साथ मेडिकल कैम्प भी संचालित किया जा रहा है. सतनाम सिंह, गगनदीप सिंह, मनदीप सिंह, हरमीत सिंह, करनजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जसनदीप सिंह द्वारा यहां वाहनों को रोक रोक कर उन्हें लंगर छकाया जा रहा है. इस कार्य में स्थानीय लोगों द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है. रविवार को तहसीलदार हरीश नाथ ने शिविर का जायजा लिया. संचालकों द्वारा यहां पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया. तहसीलदार गोस्वामी ने तत्काल जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता से वार्ता कर शीघ्र समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.