नैनीताल। कुमाऊं व गढ़वाल क्षेत्र में श्रावण मास एक गते को मनाए जाने वाला हरेला पर्व सामाजिक रूप से अपना विशेष महत्व रखता है तथा समूचे कुमाऊं में अति महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है।श्रावण माह भगवान भोले शंकर का प्रिय माह है इसलिए हरेला पर्व को कई स्थानों में हरी–काली के नाम से भी जाना जाता है। प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्द्धन को समर्पित कुमाऊं मंडल का लोकप्रिय त्यौहार हरेला मंगलवार एक गते को को धूमधाम से मनाया गया। नैनीताल सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में सुबह घरों में सुबह पूजा अर्चना करने के बाद हरेला काटकर देवी देवताओं को चढ़ा कर बुजर्गों ने घर के सभी सदस्यों को हरेला सर में रखकर आशीर्वाद दिया गया। लोकपर्व हरेले के मौके पर मंगलवार को नहर पालिका द्वारा नगर के विभन्न क्षेत्रो में पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया इस दौरान कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा,विक्की सिलेलान सनी आदि मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाया गया हरियाली का पर्व हरेला,पालिका ने किया पौधरोपण
By
Posted on