नैनीताल। बुधवार को रोटरी क्लब द्वारा फ्रीमासोंस हाल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान सहायक मंडल अध्यक्ष विक्रम स्याल ने बताया कि भारत में कैंसर रोग से इतने लोग पीड़ित हैं कि वर्तमान में भारत विष्व की कैंसर राजधानी माना जाता है,जिसमे सर्वाधिक महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं। जिसको लेकर रोटरी क्लब ने 9 से 14 वर्ष आयु तक की जरूरतमंद बालिकाओं को मुफ्त में टिका लगाया जा रहा है। कहा कि 15 सितंबर को बीडी पांडे अस्पताल में करीब 80 और भीमताल पीएचसी अस्पताल में 38 बालिकाओं का टीकाकरण कराया जा रहा है।तथा अक्टूबर माह में मुफ्त कृतिम अंगों का वितरण भी किया जाएगा।वही बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ के तहत रोटरी के अध्यक्ष नरेंदर लांबा में 11 बालिकाओं को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पूर्ण शिक्षा और यूनिफॉर्म का अनुदान रोटरी क्लब द्वारा किया जाएगा।कहा कि धीरज शर्मा द्वारा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, बालिका विद्यालय को करियर काउंसोंलिंग कराई जा चुकी है।
15 सितंबर को बीडी पांडे अस्पताल में लगेगी सर्वाइकल कैंसर की पहली डोज
By
Posted on