कुमाऊँ

जिला न्यायाधीश ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

नैनीताल। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी के निदेशो पर वन महोत्सव के तहत जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के नेतृत्व में शनिवार को जिला न्यायालय नैनीताल, हल्द्वानी व रामनगर व अन्य स्थानों पर देवदार,बांज, मोर पंखी,पांगर,पदम आदि के पौधे रोपित किये।जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि पौधों का रोपण करके ही पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित किया जा सकता है। पौधे को मात्र लगाना ही हमारा कर्तव्य नहीं है ,अथवा उनका संरक्षण भी बहुत महत्वपूर्ण है, इसी संदेश के साथ सभी उपस्थित को आज के दिवस पर रोपित पौधों की देखभाल का दायित्व भी सौपा गया।आगे पढ़ें…..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग:नैनीझील में डूबती महिला की नाव चालक ने बचाई जान:देखे वीडियो

इस दौरान प्रथम अपर जिला न्यायाधीश राहुल गर्ग,  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश,सिविल जज सीनियर डिविजन हर्ष यादव,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी,सिविल जज तनुजा कश्यप,प्रथम अपर सिविल जज रुचिका गोयल, द्वितीय अपर सिविल ज़्ज़ आईशा फरीन,रिटेनर अधिवक्त तारा आर्या,बार अध्यक्ष ओमकर गोस्वामी संजय सुयाल,भानु प्रताप,यशवंत कुमार,प्रमोद चन्द तिवारी,विमला नगरकोटि,राजेश वर्मा,नारायण चन्द, हेमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page