नैनीताल। कायाकल्प परियोजना द्वारा नंबर वन का तगमा हासिल कर चुके नगर के एकमात्र जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल में लाखों रुपए की लागत से बने प्राइवेट वार्डो में अभी तक बैड की व्यवस्था नहीं हो पाई है।
तीन माह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा खुद इन प्राइवेट वार्डो का उद्घाटन किया गया था, अस्पताल प्रशासन द्वारा अभी तक वार्डो में बैड नही लगाए है।जिसके चलते लोग इन वार्डो का लाभ नही उठा पा रहे है। जबकि सीएमओ ने असप्ताल प्रबंधन को हल्द्वानी में बैड उपलब्ध करा दिए हैं। लेकिन अस्पताल प्रबंधन प्राइवेट वार्डों में बैड नहीं लगा पाया है।
अस्पताल के पीएमएस डॉ वीके पुनेरा ने कहा है कि बैडों की व्यवस्था हो चुकी है जल्द ही वार्डों में बैड लगाकर मरीजों की सुविधा दी जाएगी।