स्वास्थ्य

जिला चिकित्सालय बीडी पांडे के प्राइवेट वार्ड में नही लग पाए बैड।

नैनीताल। कायाकल्प परियोजना द्वारा नंबर वन का तगमा हासिल कर चुके नगर के एकमात्र जिला चिकित्सालय बीडी पांडे अस्पताल में लाखों रुपए की लागत से बने प्राइवेट वार्डो में अभी तक बैड की व्यवस्था नहीं हो पाई है।

तीन माह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा खुद इन प्राइवेट वार्डो का उद्घाटन किया गया था, अस्पताल प्रशासन द्वारा अभी तक वार्डो में बैड नही लगाए है।जिसके चलते लोग इन वार्डो का लाभ नही उठा पा रहे है। जबकि सीएमओ ने असप्ताल प्रबंधन को हल्द्वानी में बैड उपलब्ध करा दिए हैं। लेकिन अस्पताल प्रबंधन प्राइवेट वार्डों में बैड नहीं लगा पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़

अस्पताल के पीएमएस डॉ वीके पुनेरा ने कहा है कि बैडों की व्यवस्था हो चुकी है जल्द ही वार्डों में बैड लगाकर मरीजों की सुविधा दी जाएगी।

To Top

You cannot copy content of this page