बेतालघाट: सिमलखा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आसपास के करीब दो दर्जन से भी ज्यादा गांवों के लोग निर्भर हैं। अस्पताल में पैथोलॉजी लैब की सुविधा ना होने से मरीजों को बेतालघाट या गरमपानी की तरफ रुख करना पड़ता है। जिसमें काफी पैसे व समय की बर्बादी होती है ऐसे में पंचायत प्रतिनिधियों ने सिमलखा अस्पताल में ही लैब स्थापित किए जाने की मांग उठाई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डा. भागीरथी जोशी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेज कहा है कि सिमलखा अस्पताल में पैथोलॉजी लैब न होने से ग्रामीण परेशान है मजबूरी में दूरदराज रुख करना पड़ता है यदि लैब स्थापित की जाए तो हजारों ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमलखा के डॉ गौरव ने बताया कि अस्पताल में पैथोलॉजी लैब न होने के कारण चिकित्सकों व मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। अस्पताल में पैथोलॉजी लैब स्थापित करने के लिए उच्चाधिकारियों से कई बार पत्राचार भी किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पैथोलॉजी लैब स्थापित होने से कई ग्रामीण लाभान्वित होंगे।
ज्ञापन में ग्राम प्रधान सिमलखा लक्ष्मी देवी, प्रधान हरोली अनीता देवी, प्रधान धनियाकोट आशा जलाल, प्रधान सोनगांव रेखा देवी, प्रधान जिनौली अनीता देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।