बेतालघाट। नैनीताल जनपद बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल निवासी दीपक कुमार सिक्किम निवासी आरोही के साथ सात फेरे लिए है। बेतालघाट गांव में ही दोनों की शादी बड़ी धूमधाम से हुई जिसमें लड़की के परिजनों ने भी प्रतिभाग किया।दीपक वर्तमान में सिंगापुर में मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं जबकि गलवीश भी सिंगापुर में ही कार्यरत हैं। दोनों की शादी की पूरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।बता दे कि अभी कुछ समय पूर्व ही एक युटुबर ने ने नेपाल से शादी करने का मामला भी काफी चर्चा का विषय बना था।
सिक्किम की आरोही बनी बेतालघाट की बहू
By
Posted on