अल्मोड़ा। शनिवार शाम अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे में यात्रियों से भरा एक टैंपो ट्रैवलर ब्रेक फेल होने से कालीधार के समीप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। सूचना पर प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गयापुलिस जानकारी के अनुसार टैंपो ट्रैवलर संख्या डीएल 1 वीसी 4388 में सवार होकर 20 यात्री दिल्ली से पहाड़ घूमने आए थे। शनिवार को सभी ने कसार देवी व चितई गोलू देवता मंदिर में दर्शन किए। शाम करीब 6 बजे सभी जागेश्वर मंदिर को रवाना हुए। चितई से आगे कालीधार के समीप टैंपो ट्रैवलर के ब्रेक फेल हो गए। घटनास्थल पर काफी ढलान होने के चलते वाहन ने नियंत्रण खो दिया और सड़क पर पलट गया। वाहन में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गई। हादसे के दौरान टैंपो ट्रैवलर में 20 यात्री सवार थे।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि सभी यात्रियों को एंबुलेंस से पेटशाल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 17 यात्रियों को मामूली चोट आई है। जिनका स्वामी विवेकानन्द धर्मार्थ अस्पताल, पेटशाल में उपचार चल रहा है। जबकि तीन यात्री पूरी तरह सुरक्षित है।
ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ टैंपो ट्रैवलर,मची चीख पुकार:देखे वीडियो
By
Posted on