कुमाऊँ

बुजुर्ग महिला की शिकायत का कुमाऊं आयुक्त ने लिया संज्ञान

नैनीताल। मल्लीताल वसी फुटवियर भवन में किराए पर रह रही 66 वर्षीय दीपा भट्ट द्वारा कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से शिकायत की गई कि वह बेंगलुरु में निवासरत अपनी बेटी से मिलने गयी थी, लेकिन जब वह बेंगलुरु से वापस आई तो उसने देखा कि मकान मालिक मोहम्मद आशिम सिद्दीकी द्वारा घर के दोनों दरवाजे बंद कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से बुजुर्ग महिला को सारी रात बाहर गुजरानी पड़ी। आगे पढ़ें….

आयुक्त दीपक रावत ने बुधवार को मौके पर पंहुचकर मकान मालिक की इस हरकत पर मकान मालिक को कड़ी फटकार लगाई। दीपक रावत ने उप निरीक्षक मल्लीताल दीपक बिष्ट को संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जनपद अंतर्गत इस प्रकार की घटनाएं होती हैं तो उनका प्राथमिकता से संज्ञान लिया जाए। और संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए।इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार, प्राधिकरण जेई हेम उपाध्याय, टीआई नगर पालिका, पुलिस सहित राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

यह भी पढ़ें 👉  कुलदेवी राज-राजेश्वरी मां नंदा-सुनंदा महोत्सव:मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी:देखे वीडियो
To Top

You cannot copy content of this page