नैनीताल। बीते कुछ समय में सीवर की समस्या से लगभग पूरे नगरवासी परेशान है तो वही सैलानियों को भी इस दुगंध से रूबरू होना पड़ रहा है।अधिकारियों से शिकायत के बाद भी विभाग इस पर कोई कार्रवाई नही कर रहा है।जबकि जिलाधिकारी वंदना सहित कुमाउं आयुक्त दीपक रावत ने संबंधित विभाग को सीवरों को दुरस्त करने के निर्देश दिए है।आगे पढ़ें….
बीते 10 दिनों से नगर के तल्लीताल के कृष्णापुर क्षेत्र में बीच सड़क पर ओवरफ्लो होने से सीवर सड़क में ही बहने लगा है,जिससे यहां से गुजरने वाले लोगो सहित स्कूली बच्चो को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है।साथ ही इससे आस-पास के लोगो को बीमारी का निमंत्रण भी दे रहा है।जबकि अभी कुछ समय पूर्व ही क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक लोगो में डायरिया की पुष्टि हुई थी उसके वावजूद खुले में बह रहे सीवर लोगो के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकता है