
नैनीताल। माँ नंदा देवी महोत्सव के तहत मंगलवार को प् भारी बारिश के बावजूद नगर पालिका परिषद नैनीताल के मुख्य सफाई निरीक्षक श्री सुनीत कुमार एवं सफाई निरीक्षक कमल चौहान अपनी टीम के साथ मेले एवं शहर की सफाई व्यवस्था में जुटे रहे।नगरवासियों ने भी मेला परिसर एवं शहर की स्वच्छता व्यवस्था की सराहना करते हुए बताया कि इस बार सफाई व्यवस्था पूर्व वर्षों की अपेक्षा और अधिक बेहतर एवं संतोषजनक है।वही कूड़ा गाड़ी भी लगातार कूड़ा उठाने का कार्य कर रही है।बता दे कि पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए है वही वे खुद भी लगातार इसकी निगरानी कर रही है।साथ सफाई कर्मी भी पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करते हुए दिखाई दे रहे है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
