कुमाऊँ

सरोवर नगरी में दिनभर रिमझिम बारिश का दौर,तापमान 20 डिग्री,मानसून को लेकर प्रशासन के दावों की खुली पोल

नैनीताल। प्री मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है बीते चार दिनों से नगर में लगातार बारिश का दौर जारी है।हालांकि अभी मानसून नही पहूंचा है उसके वावजूद लगातार बारिश से गर्मी से पूरी तरह से राहत मिल चुकी है।बता दे कि मौसम विभाग ने 29 जून तक ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है।जिसके लिए प्रशासन ने भी किसी भी आपदा से निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।सोमवार को भी सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा।हालांकि अब पर्यटन सीजन भी अपने अंतिम चरणों में पहूंच चुका है उसके वावजूद सैलानियों की अच्छी खासी संख्या देखने को मिली।बारिश के बीच भीगते हुए पर्यटकों ने मॉल रोड भोटिया मार्किट पंत पार्क फड़ बाजार से खरीदारी की।तो वही अधिकांश लोग अपने होटलों में ही ठहरे रहे और बारिश के रुकने का इंजतार करते रहे।लेकिन बारिश ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और शाम तक जब बारिश नही रुकी तो सैलानी होटलों से छाताओ का सहारा लेकर घूमने निकल पड़े।मौसम केंद्र जीजीआईसी के अनुसार सोमवार को नगर का अधिकतम तापमान 21 डिग्री तो वही न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

मानसून की तैयारियों के दावों की खुली पोल।नैनीताल। अभी मानसून सीजन शुरू भी नही हुआ है और विभागों की सीजन के लिए तैयारियों के दावों की पोल खुलने लगी है।नैनीताल की पहचान नैनीझील में हर बार बरसात के दौरान नालों के जरिये कूड़ा समा जाता है जिसको झील में सामने वाले सभी नालों के मुहाने पर जालिया लगाई गई थी उसके वावजूद झील में कुड़े का ढेर लगना शुरू हो चुका है। वहीं दूसरी ओर प्री मानसून में ही विभागों की पोल भी खुलने लगी है। जगह-जगह सड़कों में सीवर ओवरफ्लो होने से सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा जिससे पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं सीवर का पानी नालियों के जरिए झील में समाने लगा है।

To Top

You cannot copy content of this page