मनोरंजन

बॉलीवुड अभिनेता स्व. निर्मल पांडे को जन्मदिवस पर किया गया याद

नैनीताल। विक्रम मल्लाह, बाबा जैसे नामों से विख्यात बॉलीवुड कलाकार नैनीताल निवासी निर्मल पांडे का जन्म 10 अगस्त 1962 को हुवा था।उंन्होने नैनीताल के सीआरएसटी से शिक्षा ग्रहण की तथा दिल्ली एनएसडी से स्नातक किया और कई सीरियलों व डेढ़ दर्जन से अधिक फिल्मों में अभिनय करने के बाद 48 साल की कम उम्र में ही 18 फरवरी 2010 के दिन निर्मल पांडे दुनिया को अलविदा कह गए उनकी आख़िरी फिल्म लाहौर है।उनकी याद में रंगकर्मियों द्वारा धनिवार को सीआरएसटी इंटर कॉलेज में नाटक का मंचन किया गया।आगे पढ़ें निर्मल का सफर

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में पहाड़ी से टैक्सी के ऊपर गिरे बोल्डर बाल-बाल बची यात्रियों की जान

बता दे कि निर्मल पांडे ने अपनी अदाकारी के दम पर फ्रांस तक में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता था. अमोल पालेकर द्वारा निर्देशित दायरा फिल्म में निर्मल पांडे ने एक अभिनेत्री का किरदार निभाया था। बैंडेट क्वीन, दायरा, औजार, ट्रेन टू पाकिस्तान सहित दर्जनों फिल्मों में उंन्होने अपनी अदाकारी के जरिए अपना लोहा मनवाया था।और नैनीताल सहित प्रदेश का नाम रोशन किया था। उनकी याद में ही निर्मल पांडेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है।

To Top

You cannot copy content of this page