कविता जोशी अल्मोड़ा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राइका हवालबाग द्वारा मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर कपिल नयाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल जी के नेतृत्व क्षमता, राष्ट्र निर्माण की क्षमता से प्रेरणा लेने का आवाहन किया, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रदीप सिंह सलाल ने बताया कि पटेल जी ने पूरे राष्ट्र की रियासतों का एकीकरण किया जो विविधता में एकता के रूप में भारत को विश्व में पहचान दिलाता है और इसी उद्देश्य को लेकर सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवियों के बीच भाषण व निबंध प्रतियोगिता कराई गई तथा स्वयंसेवियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल व राष्ट्रीय एकता दिवस पर अपने-अपने विचार रखें, इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता संजय पांडे, तारा दत्त भट्ट, डॉक्टर निर्मल कुमार पंत, दिनेश पपने,धन सिंह धोनी, हेमांती टम्टा,भावना वर्मा, सुनीता बोरा, सुमन पाठक, कविता जोशी, योगिता तिवारी, कमलेश जोशी, नवीन वर्मा मोनिका जोशी, विक्रम कुमार आदि मौजूद रहे।
राइका हवालबाग में मनाई गई सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती
By
Posted on