
भीमताल।भीमताल विधान सभा धारी तहसील के ग्राम खुटियाखाल में गंगा देवी पत्नी जीवन चंद्र को रविवार देर शाम गुलदार घर के पास से उठा ले गया।जिसके बाद उनका शव जंगल में मिला।बता दे कि बीते 26 दिसंबर को धारी ब्लॉक के ही तल्ली दीनी क्षेत्र में गुलदार ने एक महिला को अपना शिकार बनाया था।उसके बाद 30 दिसंबर को ओखलकांडा ब्लॉक के खन्स्यु क्षेत्र में एक महिला को गुलदार ने मार दिया था बीते 15 दिनों में तीन हादसे हो चुके है। ऐसे में अब ग्रामीणों के बीच काफी डर का माहौल बना हुआ है साथ ही वन विभाग के प्रति लोगों का रोग भी अब उमड़ रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




