नैनीताल।आगामी 28 अगस्त से आयोजित मां नंदा देवी महोत्सव में टैंट व गेटों की व्यवस्था की निविदा शनिवार को खोली गई। 8 लाख में टेंडर भारत टैंट हाउस के नाम हुआ।अब इन सारी व्यवस्थाओं के लिए पालिका भारत टैंट हाउस को 8 लाख 87 हजार 765 रुपये देगी। टैंट व गेटों की व्यवस्था के लिए पालिका ने बेस प्राइज 9 लाख रुपये रखी थी।जिसके लिए भारत टैंट हाउस द्वारा 8 लाख 87 हजार 765 रुपये डाला गया था जबकि कृपा सिंधु बैंक्विट हॉल की निविदा तकनीकी में रद्द हो गई थी।इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी कमलेश भंडारी,पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल,ईओ अशोक कुमार वर्मा,लता दफौटी आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
