नैनीताल। 8 से 15 सितंबर तक आयोजित नंदा देवी महोत्सव के लिए डीएसए मैदान में लगने वाली दुकानों व झूलों की निविदा शनिवार को नगर पालिका में प्रशासक केएन गोस्वामी,मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा सहित गठित टीम के सम्मुख खोली गई। टेंडर में वंदना अग्निहोत्री, साजिद इलेक्ट्रिक वर्क्स रमेश सिंह साजवाण,ठाकुर जी इंटरप्राइजेज व जय शिव शक्ति एंटरप्राइजेज पांचों आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया था।लेकिन किसी की भी आवेदन प्रक्रिया पूरी नही होने के चलते टीम द्वारा निविदा को निरस्त कर दिया।अब 30 अगस्त को दुबारा से निविदा खोली जाएगी।प्रशासक केएन गोस्वामी ने बताया कि दुबारा से टेंडर अपलोड कर दिए गए हैं और आगामी 30 अगस्त को निविदा खोली जाएगी। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी,हरीश मेलकानी आदि मौजूद रहे।आगे पढ़ें….
बता दें कि इस वर्ष 70 लाख बेस प्राइज रखा गया है।जबकि नंदा देवी महोत्सव के लिए बीते वर्ष झूलों व दुकानों के लिए रमेश सिंह सजवाण का 69 लाख रुपये में टेंडर हुआ था।वही साईं लाईट हाउस को लाईट की व्यवस्था का टेंडर दिया गया।जिसमें पालिका साईं को 4 लाख 95 हजार का भुगतान किया गया था।