नैनीताल।नगर के मल्लीताल क्षेत्र से गुम हुई किशोरी को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 14 दिन बाद पंजाब से बरामद किया है। किशोरी ने खुद के बालिग होने व शादी कर लेने की बात स्वीकारी है। जिस पर पुलिस उसके दस्तावेजों व अन्य जांचों में जुट गई है। किशोरी को फिलहाल नारी निकेतन भेजा गया है। सोमवार को उसके 164 के बयान दर्ज करवाये जायेंगे।बता दे कि बीते 18 अगस्त को मल्लीताल क्षेत्र से 12वीं में अध्ययनरत किशोरी गुम हो गई थी। स्वजनों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। फोन लोकेशन के साथ ही तमाम प्रयासों के बाद भी किशोरी का कुछ पता नहीं चला। बीते दिनों फोन लोकेशन को आधार बनाते हुए जांच अधिकारी एसआई बबीता उसकी तलाश में शुक्रवार को पंजाब रवाना हुई। पुलिस जानकारी के मुताबिक बाइकाखेड़ा थाना लंबी के तरमला इस स्टेंड पर किशोरी मिल गई। पुलिस के पकड़े जाने पर उसने शादी कर लेने की बात कही। साथ ही कुछ दस्तावेज दिखाते हुए खुद के बालिग होने का दावा किया। एसआई बबीता ने बताया कि किशोरी की मां की ओर से उपलबध कराये गए दस्तावेजों के आधार पर वह नाबालिग, जबकि किशोरी की ओर से दिखाये जा रहे दस्तावेजों में वह बालिग है। मामले की जांच की जा रही है। किशोरी को फिलहाल नारी निकेतन भेजा गया है। सोमवार को 164 के बयानों के लिए उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
