
नैनीताल।डीएसबी परिसर में अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी जैसे मजबूत संगठन ने तनिष्क मेहरा पर दांव खेला था।लेकिन उनको 250 मतों से हार का सामना करना पड़ा। निर्दलीय प्रत्याशी करन सती को चुनाव लड़ा रहे पूर्व छात्र संघ सचिव व वर्तमान सभासद अंकित चंद्रा व छात्र नेता मोहित गोयल की टीम महरून ने करन सती को अध्यक्ष बनाने में अहम भूमिका निभाई है।बता दे इससे पूर्व भी टीम महरून डीएसबी में अपना सचिव,संयुक्त सचिव,व महिला उपाध्यक्ष बना चुकी है,वही उत्कर्ष को अध्यक्ष बनाने में भी अहम भूमिका निभा चुके है।इस बार उन्होंने सचिव के बदले अध्यक्ष पद पर दांव खेला था और उसमें वे पूरी तरफ से सफल भी हुए है।जिसके लिए टीम महरून के सदस्यों ने पूरी मेहनत की थी।जिसके बडौतल ही करन की जीत मिली और उनकी जीत के सबसे बड़े हीरो मोहित गोयल और अंकित चंद्रा ही रहे।बता दे कि छात्र राजनीति में लगातार मिल रही जीत के बाद अब धीरे धीरे सभासद अंकित चंद्रा का राजनीतिक कद भी बढ़ता जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
