
नैनीताल।शनिवार को होने जा रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है।डीएसबी परिसर में अध्यक्ष सहित कुल 6 पदों के लिए मतदान होगा।लेकिन सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद के लिए होने जा रहा है।जिसके लिए एबीवीपी जैसे मजबूत संगठन ने तनिष्क मेहरा पर दांव खेला है तो वही दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी करन सती को आधे दर्जन टीमो का समर्थन मिला है।ऐसे में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने जा रहा है।तनिष्क को भीमताल परिसर व एलएलबी से ज्यादा सनर्थन मिलेगा तो करन को स्पोर्टस का पूरा समर्थन मिल रहा है।अब ऐसे में जीत उसी की होगी जो दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगा पाएगा।वही इस बार प्रत्याशियों से से ज्यादा नेताओ की साख दांव पर लगी है।करन को साथ छात्र नेता मोहित गोयल,अंकित चंद्रा, पूर्व अध्यक्ष शुभम बिष्ट सहित काले झंडे की टीम चुनाव लड़ा रही है तो दूसरी ओर तनिष्क के साथ भाजपा सहित एबीवीपी की पूरी टीम लगी हुई है।अब अगर तनिष्क हारते है तो ये हार भाजपा व एबीवीपी की होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
