नैनीताल।बुधवार को छात्रसंघ पदाधिकारियों द्वारा डीएसबी परिसर व भीमताल परिसर के मध्यसत्र मैं मैस की मूल्यवर्धि बढ़ाए जाने के विरोध में कुलसचिव को ज्ञापन सौपा।ज्ञापन के अनुसार मैस की नई निविदा मैं खाने के पैसे बढ़ाए जाने की बात कही है यह गलत निर्णय है मूल्य वृद्धि से छात्रों पर अधिक भार पड़ेगा। इसलिए इसको काम किया जाए अन्यथा छात्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट,पूर्व सचिव राहुल नेगी,lपूर्व सचिव अजय,छात्र नेताकरण सती, तनिष्क मेहरा आदि मौजूद रहे।
मैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में छात्र नेताओं ने सौपा ज्ञापन
By
Posted on