 
नैनीताल। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के प्रधानाचार्य पी आर पटेल ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।तथा छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी वही संस्था के प्रथम वर्ष के छात्रों में से मिस्टर फ्रेशर्स इंद्र बोरा तथा मिस फ्रेशर्स दीक्षा रही।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
 
													
																							

 
											 
																								
												
												
												 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									