नैनीताल। शनिवार को नैनीताल पहुंचे राज्य स्तरीय पेयजल अनुसरण परिषद उपाध्यक्ष दिनेश आर्य का भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य अतिथि गृह में बुके देकर स्वागत किया।जिसके बाद उन्होंने जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।आगे पढ़ें
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने कहा कि नैनीताल व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में पीने के पानी की आपूति सुचारु रूप से किये जाने के निर्देश दिए गए है।साथ ही नगर की सबसी बड़ी समस्या सीवरों का सड़को पर बहने का सबसे बड़ा कारण लोगो द्वारा अपने घरों के बरसात के पानी का निकासी भी सीवर से जोड़ दी है।जिसके लिए ऐसे लोगो पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।वही वन विभाग की आपत्ति के चलते काफी समय से लंबित पड़ी बग्गड़ पेय जल योजना को अब विभाग की और से स्वकृति मिल चुकी है जिसके बाद जल्द योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा।जिससे दर्जनों गांवों की पानी की समस्या दूर होगी।कहा कि पानी के बिलों में खपत से अधिक बिल आने का मामला भी आया था जिसके लिए विभाग द्वारा अब मीटरों को बदला जाएगा। वही प्राकृतिक जल स्रोतों नोलो व धारो को संरक्षित व पुनर्जीवित करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।इस दौरान जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,गोपाल रावत,अरविंद पडियार,मनोज जोशी भावना भट्ट, शिवांशु जोशी,विक्की राठौर,विक्रम रावत,नंदी खुल्बे,नितिन कार्की, मनोज कुमार,हंसी रावत,रानू साह,भूपेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।