कुमाऊँ

राज्य आंदोलनकारियों ने व्यक्त किया धामी सरकार का आभार

नैनीताल। मंगलवार को राज्य अतिथि सभागार में सरकार द्वारा कैबिनेट में प्रदेश सरकार द्वारा राज्य आनोदंकारियो को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत  क्षैतिज आरक्षण देने के फैसले पर धामी सरकार का आभार जताते हुए  राज्य आंदोलनकारियों ने विधायक सरिता आर्य का स्वागत किया। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने कहा कि लंबे समय से सभी राज्य आनोदलनकारी राज्य सरकार से 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने की मांग  कर रहे थे।जिसको सरकार ने कैबिनेट में स्वीकृति दे दी है जिससे वह बेहद खुश है।कहा कि जिसके तहत राज्य आंदोलनकारी पूरे कुमाऊं में दौरा कर रहे है जिसमे बेरीनाग, थल, पिथौरागढ़, भराड़ी, कपकोट और अल्मोड़ा में राज्य आंदोलकारियों के संग बैठक की गई हैं। उन्होंने कहा की इसके साथ ही राज्य आंदोलनकारियों ने एक संकल्प लिया हैं कि जो  उन्होने नए उत्तराखंड का संकल्प लिया है वह एक स्वावलंबी उत्तराखंड बने और यहां के नौजवानों को पलायन न करना पड़े। साथ ही  उन्हें रोजगार समेत तमाम सुविधाएं भी उनके क्षेत्र में मिल सके। 

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार

इस दौरान कंचन चंदोला, वीरेंद्र जोशी, पान सिंह सिजवाली, सतीश चन्द्र आर्य, गणेश सिंह बिष्ट,लीला बोरा, हरीश भट्ट, मनोज जोशी, हरेंद्र बिष्ट,मुकुल कांडपाल, शाकिर अली, सैय्यद नदीम, प्रेम सिंह, भूपेंद्र रजवार, मनमोहन सिंह कनवाल समेत अन्य राज्य आंदोलनकारी मौजूद रहें।

To Top

You cannot copy content of this page